10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

4 महीने से तालाब में डूबी हुई थी कार, जैसे ही निकाला मिले दो नर कंकाल, फिर सामने आई अधूरी लव स्टोरी की खौफनाक कहानी

मध्य प्रदेश के मुरैना में एक अधूरी लव स्टोरी की ऐसा खौफनाक अंत हुआ जिसकी उम्मीद किसी ने सपने में भी नहीं की होगी. यहां एक तालाब के अंदर से कार बरामद हुई. जब उसे बाहर निकाला गया तो सभी के होश उड़ गए. कार के अंदर दो नर कंकाल थे. जांच के बाद पता चला कि ये नर कंकाल देवर-भाभी के हैं. जिनके बीच अफेयर था. दोनों की लव स्टोरी को मुकाम हासिल न हो सका तो उन्होंने सुसाइड कर लिया. लेकिन अभी बात की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. पुलिस इसे हत्या के एंगल से भी जोड़कर चल रही है.

मामला गोपी गांव का है. यहां गुरुवार को कुआरी नदी में कुछ लोगों को एक डूबी हुई कार नजर आई. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम और जेसीबी की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला. इसके बाद जैसे ही कार का दरवाजा खोला गया तो सभी के होश उड़ गए. अंदर दो नर कंकाल पड़े थे. बात पूरे गांव में फैल गई. मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई.

इसके बाद दोनों कंकालों को जांच के लिए भिजवाया गया. सिहोनियां पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि शव एक महिला और एक पुरुष का है. मामले में गांव वालों से पूछताछ की गई. जांच में सामने आया कि ये नर कंकाल देवर-भाभी का है. दोनों छत्ते के पुरा के रहने वाले थे. नीरज सखवार मिथिलेश का मुंहबोला देवर था. गांव वालों से पता चला कि दोनों के बीच लव अफेयर था. फरवरी में दोनों अचानक से घर से लापता हो गए थे.

लोगों को लगा दोनों भाग गए

उन्हें काफी तलाशा गया. थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई. लेकिन देवर-भाभी का कुछ भी पता न चल सका. इसके बाद सभी ने यही मान लिया कि दोनों साथ में कहीं भाग गए होंगे. लेकिन अब दोनों के कंकाल मिले हैं. गांव वालों ने बताया कि कुआरी नदी में पानी का स्तर कम हो गया है, जिस कारण उन्हें कार दिखी. अगर पानी का स्तर ज्यादा होता तो शायद कार नजर न आती.

Related posts

18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू, पीएम मोदी के बाद अब अन्‍य सदस्‍य ले रहे सांसद पद की शपथ

Uttarakhand Vidhansabha

बिजली का तार डालने को लेकर हुआ विवाद, एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर किया कुल्हाड़ी से हमला

Uttarakhand Vidhansabha

पहली पत्नी के होते प्राचार्य और शिक्षक ने रचाया दूसरा विवाह

Uttarakhand Vidhansabha