15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेशउत्तराखण्डदेशमुख्य समाचार

खटीमा के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा- रमेश जोशी, पुलिस की सक्रियता और कार्यशैली की भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा

खबर खटीमा से है। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में एक प्रेस कांफ्रेंस कर खटीमा में तुषार शर्मा हत्याकांड के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की एवं एक मुख्य आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने पर पुलिस प्रशासन की सक्रियता और कार्यशैली की सराहना की।वहीं उन्होंने एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी व पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत से अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, स्मैक तस्करों एवं उनको संरक्षण देने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया।वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश चंद्र जोशी ने घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा सांप्रदायिक रंग देने और माहौल को खराब करने का का प्रयास किया जा रहा था लेकिन स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों ने सूझबूझ दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग का काफी सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में उत्तराखंड को भय मुक्त व अपराध मुक्त बनाने हेतु पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है तथा दोषियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ भी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि खटीमा का माहौल खराब करने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। वहीं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता गणेश ठुकराठी ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि शहर का फिजा खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खटीमा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखी और अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खटीमा एक शांतिपूर्ण शहर है यहां के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

Related posts

गर्लफ्रेंड ने मांगा फोन का पासवर्ड तो समुद्र कूद में गया लड़का, बोला- तैरकर चला जाऊंगा घर !

Uttarakhand Vidhansabha

गुजरात में छह मंजिला इमारत ढही, 15 लोग गंभीर… 5 लोगों के फंसे होने की आशंका

Uttarakhand Vidhansabha

उत्तराखंड: केदारनाथ पैदल मार्ग पर हादसा, चिरबासा के पास भूस्खलन; 3 की मौत, 2 घायल

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment