10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

इन दिनों कांवड़ यात्रा जोर-शोर से जारी है. हर जगह रास्ते में आपको कांवड़ भोलेनाथ के दर्शन करने जाते मिल जाएंगे. इसी बीच यूपी के मेरठ में कांवड़ियों ने जमकर बवाल किया. यहां एक कांवड़ खंडित होने के कारण कांवड़ियों ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति को पीटा और उसकी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. दिल्ली एक्सप्रेस वे पर एक कार ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी. इससे कांवड़ खंडित हो गए जिससे सभी कांवड़िए भड़क गए. इसके बाद उन्होंने जमकर बवाल काटा.

कार के अंदर विशेष समुदाय के लोग बैठे थे. जब कांवड़ियों ने कार पर हमला किया तो कार में सवार लोग वहां से भागने लगे, लेकिन फिर उनको पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी गई. कार में तीन लोग सवार थे, इसी बीच एक वृद्ध को पकड़कर कांवड़ियों ने जमकर पीट दिया. कांवड़ियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनकी कार को भी पूरी तरह से लाठी डंडों से तोड़ दिया.

पुलिस ने शांत करवाया मामला

रास्ते में आते-जाते लोगों ने ये पूरा बवाल अपने कैमरे में कैद कर लिया. पूरे विवाद की खबर पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद कांवड़ियों को काफी समझाया-बुझाया गया. मामला शांत करवाने के बाद कांवड़ियों को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर वापस हरिद्वार ले जाया गया ताकी वह दोबारा जल भर सकें. मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है. गाजियाबाद के घुगना मोड़ का रहने वाला विकास अपने साथी ऋषभ और बाकी कांवड़ियों को लेकर हरिद्वार से जलभर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उनके ग्रुप को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण विकास का कांवड़ खंडित हो गया.

कार में भी की तोड़फोड़

विकास ने बताया कि वह और ऋषभ इस हादसे में घायल भी हो गए. फिर उन्होंने कार में सवार दूसरे संप्रदाय के लोगों को बाहर निकाला तो वह लोग मौके से भागने लगे. इसी बीच उन्होंने एक को पकड़ लिया उनकी पिटाई कर दी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे गुस्साए कांवड़िए कार पर भी डंडों से हमला कर रहे हैं. इसी बीच रास्ते में आते -जाते लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Related posts

यूपी विधानसभा उपचुनाव अखिलेश यादव के लिए क्यों सबसे ज्यादा जरूरी?

Uttarakhand Vidhansabha

पत्नी को किन्नर बताकर पहली ही रात दिया तीन तलाक, बोला- साली से करवाओ शादी, थाने पहुंच गई बात

Uttarakhand Vidhansabha

उत्तर प्रदेश: पत्नी गई मायके तो नाराज हुआ युवक, घर में पंखे पर लटकी मिली लाश

Uttarakhand Vidhansabha