19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

50 रास्तों से सेंध लगा रहे चोर… अब एआई तकनीक के कैमरे लगाएगी इंदौर पुलिस, 7 महीने में हुई वारदातों का किया विश्‍लेषण

इंदौर। चोरी-डकैती और लूट जैसी घटनाओं के लिए पुलिस ने रिपोर्ट तैयार की है। इसमें उन 50 रास्तों को चिन्हित किया है, जिनका अपराधी उपयोग करते हैं। इन रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एआइ तकनीक के कैमरे भी खरीदे जा रहे हैं। कैमरे फेस रिकग्निशन होंगे। 17 स्थानों पर एनपीआर तकनीक के कैमरे लगेंगे, जिससे गाड़ी नंबर का पता लग सकेगा।
जोन-1, जोन-2 और जोन-3 में अधिक घटनाएं
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अमितसिंह के मुताबिक पिछले सात महीने में हुई चोरी की घटनाओं का विश्लेषण करने पर जोन-1, जोन-2 और जोन-3 में अधिक घटनाएं सामने आईं। चोरों ने तीन जोन के बाहरी क्षेत्रों में बसी कालोनियों में वारदात की है। डीसीपी स्तर के अफसरों ने चोरों के आने-जाने वाले रास्तों का डेटा बैस तैयार किया है। इन रास्तों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। पुलिस मुख्यालय और जनसहयोग के पीटीजेड, एनपीआर और एआइ कैमरे लगाए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा कालोनियां ऐसी हैं, जिनमें बदमाश धार, खंडवा, देवास और बेटमा की ओर से आसानी से आकर निकल जाते हैं। इन रास्तों में बैरिकेडिंग और नाकाबंदी का नए सिरे से प्लान तैयार किया जाएगा। घटनाओं का विश्लेषण कर डायर-100 के नोडल पाइंट निश्चित कर पेट्रोलिंग की जाएगी।
इन रास्तों से आते हैं चोर
राऊ गोल चौराहा, बायपास सेंटर पाइंट, पालदा-नेमावर बायपास, तेजाजीनगर बायपास, नावदापंथ-धार रोड, पालिया-उज्जैन रोड, राऊ-पीथमपुर रोड, बुधानिया-हातोद रोड, दिलीप नगर चौराहा बिजासन रोड, खंडवा ब्रिज के नीचे, स्कीम-140 रोड, नायता मुंडला आरटीओ रोड, बेस्ट प्राइस जंक्शन, एमआर-10 बायपास, टीसीएस चौराहा, गोम्मटगिरी-नैनोद रोड, रालामंडल।

Related posts

देशभर के विशेषज्ञों की टीम ने बनवाया शहर का मास्टर प्लान, बैठक में बताया गया की 2041 में कैसा होगा इंदौर

Uttarakhand Vidhansabha

जबलपुर में 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या, घर में चल रही थी मोहर्रम की तैयारी

Uttarakhand Vidhansabha

भोपाल में भीषण सड़क हादसा तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार में मुड़ते समय मजार की दीवार से टकराई बाइक..

Uttarakhand Vidhansabha