11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

शनिवार को यह उड़ान न तो मुंबई जाएगी और न ही आएगी

जबलपुर। जबलपुर मुंबई जबलपुर के लिए केवल स्पाइस की एक ही उड़ान है, जो सप्ताह में केवल एक दिन शनिवार को है। इस शनिवार को यह उड़ान न जो मुंबई जाएगी और न ही आएगी। स्पाइस जेट द्वारा संचालित की जा रही इस उड़ान को एकाएक रद कर दिया गया। फ्लायर्स ने जब इसका कारण पूछा, तो प्रबंधन ने किसी तरह का जवाब नहीं दिया। हालांकि प्रबंधन ने यह कहा कि वह सभी को रिफंड करेगा। लेकिन एकाएक फ्लाइट रद किए जाने से फ्लायर्स में काफी नाराजगी है।

सभी फ्लाइट्स रहीं फुल

 

इंदौर से जबलपुर और जबलपुर से  इंदौर गई फ्लाइट में 78-78 फ्लायर्स रवाना हुए। वहीं दिल्ली जबलपुर दिल्ली फ्लाइट में कुल फ्लायर्स की संख्या 186 रही। इतना ही नहीं जबलपुर हैदराबाद फ्लाइट में भी 78 फ्लायर्स रवाना हुए। यह सभी फ्लाइट्स फुल रहीं।

 

गुरुवार को नो फ्लाइंग डे मनाया

 

वायु सेवा संघर्ष समिति द्वारा जबलपुर की विमान सेवाओं को सुचारु करने हेतु विगत दो माह से किया जा रहे आंदोलन की कड़ी में गुरुवार को नो फ्लाइंग डे मनाया गया। आंदोलन में शामिल व्यापारी, जनप्रतिनिधि,समाजसेवी सभी एक स्वर में विरोध करने निकले। सैकड़ों लोग वाहनों पर सवार होकर डुमना एयरपोर्ट पहुंचे और वहां पर आमसभा की। यहां हर किसी ने विमान सेवाओं के विस्तार की मांग बुलंद की।

अब घटते घटते पांच पर आ चुकी है

 

विमान सेवा संघर्ष समिति के संयोजक हिमांशु खरे ने बताया की जबलपुर अपने अधिकार तथा सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है। एक समय पर जबलपुर में लगभग 16 फ्लाइट्स संचालित होती थी जो कि अब घटते घटते पांच पर आ चुकी है। जबलपुर में हुई फ्लाइट्स की कटौती के विरोध में संघर्ष समिति के आव्हान पर कड़कती धूप में महिलाओं, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों तथा सभी का जोश देखते बन रहा था।

 

अजीब सा संघर्षमय माहौल

 

हमें मुंबई की, बेंगलुरु की, चेन्नई की, पुणे की, कोलकाता की, हैदराबाद की फ्लाइट चाहिए ऐसी तख्तियां लेकर विशाल जनसमूह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कोई विमान के स्वरूप का गुब्बारा लेकर आया, किसी ने अपने वाहन को वायुसेवा की मांग से सुसज्जित किया, किसी ने इसी संदर्भ के कपड़े पहने तथा किसी ने आकर्षक नारे तथा स्लोगन लिखे। सभी तरफ एक अजीब सा संघर्षमय माहौल का चित्रण आज डुमना विमानतल पर देखने में आ रहा था।

Related posts

इंदौर के आश्रम में 5 बच्चों की मौत से हहाकार, अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे 38 बच्चे, कौन जिम्मेदार?

Uttarakhand Vidhansabha

नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेसियों का कथित ऑडियो वायरल, नरोत्तम मिश्रा ने शेयर कर उठाए सवाल

Uttarakhand Vidhansabha

बोन मैरो ट्रांसप्लांट आरंभ होने से पहले मरीजों की वेटिंग, ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चों की पीड़ा कम होगी

Uttarakhand Vidhansabha