11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
व्यापार

बजट 2024 से पहले टमाटर ने बिगाड़ा मिडिल क्लास का ‘बजट’, कीमत 100 रुपए पार

देश की राजधानी दिल्ली में मदर डेयरी के रिटेल स्टोर सफल पर टमाटर की कीमत 100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. जबकि सरकारी आंकड़ों में दिल्ली में टमाटर की कीमतें 93 रुपए प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध है. अधिकारियों ने बताया कि पहले गर्मी और अब बारिश की वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर आलू प्याज के दाम भी हाफ सेंचुरी पर दिखाई दे रहे हैं. इसका मतलब है कि आलू-प्याज और टमाटर की कीमतों नें आम लोगों का बजट ऐसे समय पर बिगाड़ दिया है, जब देश की वित्त मंत्री कुछ दिनों में देश का आम बजट संसद में पेश करने वाली हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में टमाटर के साथ-साथ आलू और प्याज के दाम कितने हो गए हैं.

दिल्ली में टमाटर 100 रुपए

देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के कारण खाद्य पदार्थों की आपूर्ति प्रभावित होने से शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में टमाटर का भाव 100 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया. दिल्ली में मदर डेयरी के खुदरा बिक्री केंद्र ‘सफल’ पर टमाटर 100 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर उपलब्ध हैं. उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 93 रुपए प्रति किलोग्राम थी. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जुलाई को टमाटर का अखिल भारतीय औसत मूल्य 73.76 रुपए प्रति किलोग्राम था.

क्यों हो रहा है इजाफा

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश से आपूर्ति में व्यवधान के चलते पिछले सप्ताह कीमतों में तेज वृद्धि हुई. अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में टमाटर, आलू और प्याज की कीमतें बहुत ज़्यादा हैं. अत्यधिक गर्मी और उसके बाद अत्यधिक बारिश के कारण आपूर्ति बाधित हुई, जिससे खुदरा कीमतों में उछाल आया.

आलू और प्याज के दाम

पश्चिमी दिल्ली में मदर डेयरी स्टोर पर शनिवार को प्याज 46.90 रुपए प्रति किलोग्राम और आलू 41.90 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचा जा रहा था. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में प्याज 50 रुपए प्रति किलोग्राम और आलू 40 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहा है. प्याज का अखिल भारतीय औसत मूल्य 44.16 रुपए प्रति किलोग्राम और आलू का औसत मूल्य 37.22 रुपए प्रति किलोग्राम है.

हरी सब्जियों की कीमत में भी तेजी

दूसरी हरी सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं. मदर डेयरी में शनिवार को तोरी 59 रुपए प्रति किलो, करेला 49 रुपए प्रति किलो, फ्रेंच बीन्स 89 रुपए प्रति किलो, भिंडी 49 रुपए प्रति किलो, टिंडा 119 रुपए प्रति किलो, हरी शिमला मिर्च 119 रुपए प्रति किलो, बैंगन (छोटा) 49 रुपए प्रति किलो, बैंगन (बड़ा) 59 रुपए प्रति किलो, परवल 49 रुपए प्रति किलो, लौकी 39 रुपए प्रति किलो और अरवी 69 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रही थी.

Related posts

3400 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी ने भी बनाया गिरावट का नया रिकॉर्ड

Uttarakhand Vidhansabha

1 जुलाई से लागू होंगे RBI के नए नियम, बदल जाएगा क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट का तरीका

Uttarakhand Vidhansabha

मैगी बनाने वाली कंपनी का कमाल, हर दिन कमाए इतने करोड़

Uttarakhand Vidhansabha