8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्य

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बता दें कि आज केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने मुख्य विकास डॉ जीएस खाती सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ केदारनाथ यात्रा मार्ग कुंड से लेकर अंतिम सड़क मार्ग गौरीकुंड तक स्थलीय निरीक्षण किया, साथ ही यात्रा शुरू होने से पहले आवश्यक कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिये। निरीक्षण के बाद गौरीकुंड में प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्थानीय लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम की आगामी यात्रा शुरू होने में अभी एक माह से अधिक का ही समय रह गया है, इससे पहले सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों को पूरा करें, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर सड़को की हालत खराब है उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाये, ताकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं एंव स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

विधायक ने यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड तक स्वजल द्वारा बनाए गए शौचालयों को सुचारू करने के निर्देश भी दिए।

व्यूंग गाड पुल को मार्च अंतिम सप्ताह तक इस यात्राकाल के लिए डबल लेन पुल को पूरा करने निर्देश दिए। उन्होंने फाटा के समीप डोलिया देवी में गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यात्रा के लिए व्यवस्था दुरुस्त की जाए।

इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केदारनाथ यात्रा में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं,इसलिए सभी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।

वहीं मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने कहा कि श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में विभिन्न विभागों के माध्यम से की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्था के लिए सभी को निर्देशित किया गया है तथा सभी विभाग सफल यात्रा संचालन के लिए अपनी-अपनी तैयारियों एवं व्यवस्था में जुट गए हैं। यात्रा मार्ग में जो भी सुविधा एवं व्यवस्था उपलब्ध कराई जानी है उसके लिए भी स्थानीय विधायक द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया है तथा उनके द्वारा भी सभी विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है।

https://youtu.be/juQ35nV3kUI?si=oEfWdE0YRXliWOMw

Related posts

कुवैत अग्निकांड में दरभंगा का कालू खान लापता, अगले महीने थी शादी… आने वाला था घर; सदमे में परिवार

Uttarakhand Vidhansabha

केदारनाथ धाम में पाँच दिनों में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Uttarakhand Vidhansabha

2019 से नही जमा हुआ प्रतीत नगर पंचायत भवन का विधुत बिल

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment