10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

मामा का साढू निकला 3 साल की मासूम का कातिल…तंत्र-मंत्र कर बच्ची को मार डाला, फिर जानवरों को खिलाया

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन साल की बच्ची की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि बच्ची को तंत्र-मंत्र के चक्कर में मार डाला गया. फिर उसके शव को जानवरों को खिला दिया गया. लेकिन जानवरों ने शव को सिर्फ थोड़ा सा ही खाया. इस कारण बाकी का शव वहीं पड़ा रह गया. डॉक्टरों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.

दरिंदगी का हैरान करने वाला मामला मेरठ के दतावली गांव का है. सोमवार को मामा की बारात में आई 3 साल की बच्ची का रात तीन बजे अपहरण कर लिया गया था. फिर उसे बेरहमी से मार डाला गया. गाजियाबाद के साहनी चुंगी का रहने वाला युवक अपनी बेटी के साथ साले की शादी में लोहियानगर के फतेउल्लापुर आया था.

साले की बारात सोमवार को भावनपुर थाने के दतावली पहुंची थी. पिता के साथ उसकी 3 साल की बेटी भी बारात में आई थी. पिता शादी समारोह में व्यस्त था. काफी देर तक बेटी नहीं दिखी तो बाराती और घराती समेत गांव वालों ने साथ मिलकर बच्ची की खोज शुरू की.

डेढ़ किलोमीटर दूर मिला था शव

तीन घंटे बाद डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर जंगल में बच्ची की डेड बॉडी मिली. बच्ची के कान के नीचे, एड़ी-हाथ, सीने और प्राइवेट पार्ट पर गहरे घाव थे. सिर की खाल भी गायब थी. जांघ भी नोंची गई थी. प्राइवेट पार्ट खून से लथपथ था. कपड़े के चिथड़े हुए थे. बच्ची हत्या के बाद परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका जताई थी.

पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने फिर शिवप्रकाश, अरुण और आसिफ को गिरफ्तार किया. शिवप्रकाश बच्ची की मामा का सगा साढू है. आसिफ और अरुण दोनों शिवप्रकाश के दोस्त हैं. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने घावों को जानवर के हमले जैसे निशान बताए हैं. धारदार हथियार से वार के निशान नहीं हैं. बच्ची के सिर की खाल जिस तरह गायब थी, वह भी नोंचे जाने के हैं. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Related posts

घाघरा नदी में एक दूसरे को बचाने में डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्य, चार की मौत

Uttarakhand Vidhansabha

लंबी पारी खेलेगी 2 लड़कों की जोड़ी… क्या राहुल-अखिलेश की केमिस्ट्री ने बढ़ा दी है BJP की टेंशन?

Uttarakhand Vidhansabha

खून पसीने की कमाई से बनाया, अब अपने ही घरों पर क्यों बुलडोजर चला रहे लोग?

Uttarakhand Vidhansabha