उत्तराखंड के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए सरकार की उत्तराखंड ग्राम में विकास समिति द्वारा द्वारा रूरल इंटरप्राइज डेवलपमेंट योजना (रीप आईएफएडी) के तहत गोबिंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग में किसानों को तकनीक से जोड़कर उद्यम बनाना है ताकि किसानों भी इंटरप्राइज डेवलप कर खुद का स्टार्टअप शुरू कर पाए। सरकार द्वारा प्रदेश के 13 जनपदों से 1000 से अधिक किसानों को चिन्हित किया है, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्र की ट्रेनिंग दी जाएगी। पंतनगर विवि के परियोजनाधिकारी डॉ अजित सिंह नैन ने बताया कि रूरल इंटरप्राइज डेवलपमेंट योजना के तहत प्रदेश के 1000 किसानों का चयन किया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को आत्मनिर्भर बनाकर उनका स्टार्टअप शुरू करने में मदद करना है
