15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

इकहरा गांव में पदस्थ महिला पटवारी से ग्रामीण ने की अभद्रता, दस्तावेज फाड़े

भितरवार। भितरवार तहसील क्षेत्र के ग्राम इकहरा में राजस्व महा अभियान 2.0 के ग्राम इकहरा के हल्का नंबर पांच में पदस्थ महिला पटवारी बुधवार को नक्शा, बटांकन इत्यादि का कार्य कर रही थीं। तभी गांव के एक युवक द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई। साथ ही बटांकन प्रस्ताव छीनकर फाड़ने और पदस्थ महिला पटवारी को जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की।

घटना से आहत महिला पटवारी भितरवार तहसील कार्यालय पहुंचीं, जहां मामले की जानकारी अन्य पटवारियों को लगी तो सामूहिक रूप से सभी महिला पटवारी के साथ पुलिस थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को पीड़ित महिला पटवारी द्वारा कार्रवाई के संबंध में एक लिखित ज्ञापन दिया गया है। ग्राम इकहरा पटवारी हल्का नंबर पांच तहसील भितरवार में पटवारी के पद पर पदस्थ पटवारी राधा शर्मा द्वारा भितरवार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि 31 जुलाई बुधवार को शाम लगभग 4:30 बजे राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत ग्राम इकहरा में लंबरदार के नीम की चौपाल पर बैठकर कृषकों के समक्ष बटांकन प्रस्ताव तैयार कर रही थी। उसी समय ग्राम का निवासी बंटी पवैया पुत्र पान सिंह पवैया मौके पर आया और कहा कि मेरा फोन क्यों नहीं उठाती हो।

पटवारी ने कहा कि आप मुझे रात्रि फोन लगाओगे तो मैं फोन नहीं उठा पाऊंगी। इतना सुनते ही वह गालियां देने लगा और धमकाने लगा। हाथ से तैयार किए गए नक्शा, बटांकन प्रस्ताव जबरन छीनकर फाड़ दिए। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। ग्राम इकहरा का शासकीय नक्शा उठा कर ले जाने लगा। विरोध किया तो उसने नक्शा फेंक दिया।

तहसील के सभी पटवारी एकजुट होकर भितरवार थाने पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसी धाराओं मामला दर्ज करने की मांग की गई है। सभी पटवारियों ने भी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर इसी प्रकार का अभद्रता पूर्ण व्यवहार पटवारियों के साथ होगा तो हम राजस्व महा अभियान 2.0 का कार्य नहीं करेंगे।

Related posts

सावन के पहले सोमवार महाकाल मंदिर में लगा भक्तों का तांता, बाबा ने राजा स्वरूप दिए दर्शन

Uttarakhand Vidhansabha

इंदौर में युवक ने पारिवारिक कारणों के चलते अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी

Uttarakhand Vidhansabha

अरे जिम्मेदारों, सरकार से कह दो-बच्चों की जान खतरे में न डालो

Uttarakhand Vidhansabha