15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

5 साल में बेटा नहीं हुआ तो बहू को मार डाला, फिर गांववालों को पुलिस केस में फंसाया, ऐसे हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शादी के बाद महिला को बच्चा न होने पर उसके ससुरालवालों ने ही उसकी हत्या कर दी. मृतक महिला को शादी के 5 साल बाद तक बच्चा नहीं हुआ. इसी बात से गुस्साए ससुरालवालों महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का खुलासा न हो इसके लिए महिला के ससुरालवालों ने जमीन के विवाद में ही गांव के दूसरे लोगों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.

हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने खुलासा किया कि महिला की हत्या किसी रंजिश में नहीं बल्कि शादी के बाद बच्चा न होने पर उसे अपनी नंद, देवर और जेठ ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, और जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपियों के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है, जिसका महिला की हत्या में इस्तेमाल किया गया था.

रची हत्या की साजिश

संभल के गुन्नौर के भोजराजपुर गांव में एक महिला को शादी के 5 साल बाद तक कोई संतान नहीं हुई. ससुरालवालों ने बच्चा न होने का दोषी महिला को माना और ससुराल के 3 लोगों ने उसकी हत्या की साजिश की. हत्या का खुलासा न हो इसके लिए जमीन के रंजिश का नाम देकर दूसरे लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कराने की योजना बना ली. पहले ससुरालवालों ने महिला को गोली मार दी. हत्या के बाद पुलिस थाने में योजना के तहत गांव के दूसरे लोगों को फंसा दिया.

पुलिस ने किया खुलासा

एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जून को गुन्नौर थाना के गांव भोजराजपुर में माया नाम की महिला की हत्या हुई थी. बच्चा न होने पर परिवार के लोगों ने ही महिला की गोली मार कर हत्या कर दी तथा जमीन की रंजिश में गांव के दूसरे लोगों को नामजद कर दिया. थाना पुलिस ने हत्यारोपी महिला के जेठ देबर और ननद को गिरफ्तार किया तथा हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है.

Related posts

योगा करते हुए सेंट्रल स्कूल में बेहोश हुए 25 से ज्यादा बच्चे, मचा हड़कंप… अस्पताल में भर्ती

Uttarakhand Vidhansabha

शादी करना बड़ी गलती थी…घर में फंदे पर लटका मिला स्पोर्ट्स टीचर का शव, सुसाइड से पहले लिख गया वजह

Uttarakhand Vidhansabha

पति ने साथ में नहीं खिंचवाई फोटो, पत्नी ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

Uttarakhand Vidhansabha