19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

कांवड़ लेन में दौड़ रही थी पुलिस की कार, टक्कर लगी तो कांवड़ियों ने कर दिया ये हाल

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद में पॉवर कारपोरेशन के विजिलेंस ड्यूटी में लगी एक कार कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में घुस गई. इस दौरान इस कार ने अपनी लेन में चल रहे कई कांवड़ियों को टक्कर भी मार दिया. इससे गुस्साए कांवड़ियों ने ना केवल बुरी तरह से कार में तोड़फोड़ की, बल्कि कार को सड़क पर पलट भी दिया. घटना के दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार चालक को अरेस्ट कर लिया है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह मामला दिल्ली मेरठ हाईवे पर आरआरटीएस के दुहाई स्टेशन के पास सोमवार सुबह का है. पुलिस के मुताबिक रोज की तरह सोमवार कांवड़ियों को दिल्ली मेरठ हाईवे पर उनके लिए आरक्षित लेन से निकाला जा रहा था. इतने में पॉवर कॉरपोरेशन के विजिलेंस में लगी एक कार तेजी से ना केवल कांवड़ लेन में घुस गई, बल्कि कई कांवड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ने लगी.

ऐसे में कांवड़ियों ने इस गाड़ी को घेर कर रोक लिया. इसके बाद कार चालक के साथ बुरी तरह से मारपीट की और गाड़ी पर लाठी-डंडे बरसाते हुए बुरी तरह से तोड़फोड़ की. इससे भी मन नहीं भरा ने दर्जन भर कांवड़ियों ने एक तरफ से गाड़ी को उठाकर पलट दिया. यही नहीं, गाड़ी पलटने के बाद भी कांवड़िए गाड़ी पर चढ़कर कूदते नजर आए. घटना के दौरान कांवड़ लेन में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही. पुलिसकर्मियों ने दौड़ कर कांवड़ियों के चंगुल से कार चालक को मुक्त कराया और हिरासत में लेकर थाने पहुंची. पुलिए ने कार चालक को अरेस्ट कर लिया है.

Related posts

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं

Uttarakhand Vidhansabha

बड़ी खबर: भालू ने फिर किया एक महिला पर हमला, घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया

Uttarakhand Vidhansabha

NEET पेपर लीक: पटना एम्स के 4 MBBS स्टूडेंट्स को CBI ने किया गिरफ्तार, पेपर सॉल्व करने का आरोप

Uttarakhand Vidhansabha