19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो कलेक्टोरेट में महिला ने पेट्रोल पिया

ग्वालियर। स्थानीय कलेक्टोरेट में दोपहर को एक महिला ने पेट्रोल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि जब पुलिस कर्मियों ने देखा तो उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन तब तक महिला पेट्रोल गटक चुकी थी। महिला को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

महिला ने पेट्रोल इसलिए गटका है, क्योंकि उसकी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है और इस बात की शिकायत उसने पुलिस व प्रशासन से की। लेकिन न तो दबंगों का कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई और न ही कोई एक्शन हुआ। जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।

जानकारी के मताबिक मोहना निवासी सीमा पत्नी गनेश नागर अपने पति व बच्चाें के साथ मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और अपनी जमीन पर से कब्जा हटाने व जमीन का पट्टा देने के लिए आवेदन दिया। लेकिन उसके आवेदन पर अफसरों ने रिस्पांस नहीं दिया। इसके बाद उसने पेट्रोल की बोतल निकाली और पी गई। जैसे ही उसे महिला पुलिस कर्मियों ने पेट्रोल पीते देखा तो उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल को छीन लिया और उसे अस्पताल ले गए।

नहीं हुई सुनवाई

महिला के पति गणेश नागर ने बताया कि उसकी जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस बात की शिकायत प्रशासन व पुलिस से कई बार की गई। साथ ही जमीन का पट्टा देने के लिए भी कहा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चूंकि उसके चार बच्चियां और वह मजदूरी करता है। ऐसे में जमीन चली जाएगी तो वह बच्चों का पालन पोषण कैसे करेगा। कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी इसलिए उसकी पत्नी ने पेट्रोल पीकर जान देने का प्रयास किया है।

Related posts

मध्य प्रदेश लोकायुक्त मुख्यालय में लगी आग को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उठाए सवाल..

Uttarakhand Vidhansabha

भोपाल से अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था, रेलवे स्टेशन पर गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे

Uttarakhand Vidhansabha

बुरहानपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 पिस्टल के साथ पकड़ाया आरोपी

Uttarakhand Vidhansabha