10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मनोरंजन

जब कॉफी शॉप के बाहर खड़े होकर एक बिस्किट के पैकेट के लिए गिड़गिड़ाई थीं विद्या बालन

विद्या बालन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वो फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. एक बार विद्या बालन ने खुलासा किया था कि उन्होंने मुंबई में कॉफी शॉप के सामने भीख मांगी थी. हालांकि वो सच में भीख नहीं मांग रही थीं. वो सिर्फ भीख मांगने की एक्टिंग कर रही थीं. उन्होंने ये किस्सा खुद सुनाया था.

विद्या ने कहा था कि उनका एक इंडियन म्यूजिक ग्रुप था. वो हर साल इंडियन क्लासिकल म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन करता था और विद्या उसकी ऑर्गेनाइजिंग कमेटी की वॉलंटियर थीं. ये कॉन्सर्ट 3 दिन तक लगातार चलता था. वो इसमें कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइज करने में मदद करती थीं. जब रात को शो खत्म हो जाता था, तब वो और बाकी सब मुंबई के नरीमन प्वाइंट घूमने के लिए चले जाते थे. उन्होंने आगे बताया कि एक बार उनकी टीम ने उन्हें डेयर दिया था.

डेयर मिला था

विद्या ने कहा, “मुझे डेयर दिया गया था कि मै भिखारी की एक्टिंग करूं. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ओबेरॉय-द पाम्स कॉफी शॉप का दरवाजा खटखटाना और कुछ खाने के लिए मांगना. लेकिन उन लोगों को ये मालूम नहीं था कि मैं एक एक्टर हूं. मैं कॉफी शॉप पर गई और दरवाजा खटखटाती रही. सभी लोग चिढ़ने लगे. मैंने कई बार खटखटाया. मैं शॉप वालों से बार-बार कहती कि प्लीज, मैं भूखी हूं. मैंने कल से कुछ नहीं खाया है. लेकिन वो लोग दूसरी तरफ देखने लगे. फिर, मेरे दोस्त ने शर्मिंदा होकर मुझे वापस बुला लिया.”

जिम जैम बिस्किट के लिए

विद्या ने बताया कि उन्हें ये डेयर जीतने के बाद जिम जैम का एक्स्ट्रा बिस्किट मिला था. दरअसल उनके कॉन्सर्ट का स्पॉन्सर ब्रिटानिया था और उनके पास बहुत सारे बिस्किट थे. लेकिन जिम जैम का एक्स्ट्रा पैकेट लेने के लिए उन्होंने ये डेयर कंप्लीट किया था. विद्या को ये डेयर पूरा करके बहुत खुशी मिली थी क्योंकि उन्हें जिम जैम बिस्किट मिल गया था, जो उन्हें पसंद था.

Related posts

26 साल पहले जिस फिल्म से बॉबी देओल ने दी थी शाहरुख-अजय को टक्कर, अब उसके सीक्वल पर सबकी नजर

Uttarakhand Vidhansabha

‘मोदी अपने करीबी मित्र की नहीं कराना चाहते जांच’, अडानी के बहाने कांग्रेस ने फिर PM पर साधा निशाना

Uttarakhand Vidhansabha

तो इस एक्ट्रेस से शादी करेंगे साई केतन, अनिल कपूर के सामने किया खुलासा

Uttarakhand Vidhansabha