8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्य

सूचना अधिकार अधिनियम-2005 पर कार्यशाला हुई आयोजित

मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के प्रति अधिकारियों और कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाना एवं पारदर्शिता के साथ सूचना उपलब्ध कराने से संबंधित विषयों पर चर्चा करना था। यह कार्यशाला डॉ. आर. एस. टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी,नैनीताल के तत्वावधान में आयोजित की गई थी।

मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने बैठक में मौजूद सभी लोक सूचना अधिकारियों एवं विभागीय अपीलीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सूचना अधिकार अधिनियम-2005 के तहत प्राप्त आवेदनों का पारदर्शिता एवं समय-सीमा के अंतर्गत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपस्थित अधिकारी अधिनियम की बारीकियों को भली-भांति समझें, ताकि आवेदकों को कम समय में सही जानकारी उपलब्ध कराई जा सके एवं उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम प्रदेश में 12 अक्टूबर, 2005 को लागू किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अनीता पँवार ने बताया कि सहायक लोक सूचना अधिकारी को पांच दिन के भीतर संबंधित सूचना लोक सूचना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी, और लोक सूचना अधिकारी को अधिकतम एक माह के भीतर सूचना प्रदान करना अनिवार्य है। उन्होंने अतिरिक्त शुल्क जमा करने, तीसरे पक्ष से संबंधित सूचना प्रदान करने, व्यक्तिगत सूचनाओं से संबंधित प्रावधानों और 48 घंटे के भीतर सूचना उपलब्ध कराने जैसे विभिन्न पहलुओं पर भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी लोक सूचना अधिकारी प्रत्येक छह माह में अपने विभागीय सूचना रजिस्टर को अद्यतन करते रहें, साथ ही अपने अधिकारों को जानते हुए जन शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

https://youtu.be/VcORODEBmUM?si=z335h4e0-yFVBSv0

Related posts

उपाध्यक्ष सोनिका ने यूनिटी मॉल और ट्रांसपोर्ट नगर का किया निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण के दिए निर्देश

Uttarakhand Vidhansabha

स्वास्थ्य व्यवस्था प्रणाली पर फिर सवाल: पौड़ी के चैड़ गांव में मां के बाद नवजात ने भी तोड़ा दम, आखिर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी महिला अस्पताल की जगह घर पर प्रसव करने को मजबूर क्यों?

Uttarakhand Vidhansabha

कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment