19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्त के बाहर, एसपी ऑफिस के बाहर नारेबाजी… जालौन मर्डर केस की कहानी

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक युवक की 11 जुलाई को बेरहमी से हत्या कर दी गई. यहां मोहना गांव में बेतवा नदी के किनारे युवक की लाश मिली थी. मृतक की पत्नी ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. लेकिन उसकी भी पुलिस कस्टडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अन्य 4 आरोपी फरार चल रहे हैं.

मृतक की पत्नी, मां और भाई ने देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के मांग भी की. जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया. साथ ही सीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करके जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का विश्वास दिलाया.

मामला जालौन के मोहन गांव की है. यहां 11 जुलाई को बेतवा नदी के पास एक हलवाई की कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हलवाई का नाम संतोष कुमार था. संतोष पत्नी ने मकान मालिक सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस उनमें से एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी, तो संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई थी. लेकिन बाकी 4 आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है. सोमवार रात मृतक की गुस्साई पत्नी सरिता, मां और भाई ने देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एक आरोपी की मौत

मृतक की पत्नी ने मकान मालिक राजकुमार, उसके बड़े भाई निर्भय सिंह, उसके पुत्र भगवान दास, उसकी पत्नी राधा, कार्तिक और आकाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था. पुलिस एक आरोपी राजकुमार कोहिरासत में लिया था, लेकिन गाड़ी में बैठाने पर वह बेहोश हो गया था. उसे बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस अस्पताल पहुंची, तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी का पोस्टमार्टम कराया, तो उसमें हार्ट अटैक से मौत होने का कारण सामने आया था.

घरवालों ने लगाया आरोप

बाकी 4 आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि सफेदपोश लोगों के कारण पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. उनका कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की.

Related posts

औरैया में गरज रहा बुलडोजर, एक दिन में तोड़े गए 45 घर; आखिर क्यों?

Uttarakhand Vidhansabha

NEET पेपर लीक: प्रयागराज तक पहुंची जांच की आंच, सॉल्वर गैंग के संपर्क में था एक डॉक्टर

Uttarakhand Vidhansabha

भोले बाबा पर मायावती का आक्रामक रुख, क्यों ले रहीं इतना बड़ा रिस्क?

Uttarakhand Vidhansabha