Local & National News in Hindi

सतपुली में अवैध हॉट मिक्स प्लांट सीज, खनन विभाग की कार्रवाई जारी

0 23

जनपद के सतपुली क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित हो रहे हॉट मिक्स प्लांट को खनन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सीज कर दिया है। यह पिछले एक सप्ताह में विभाग की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले पैठाणी के समीप एक अवैध क्रेशर प्लांट को भी सीज किया गया था। जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सतपुली के पास नोगांव में आरजी वियड वेला द्वारा बिना स्वीकृति चलाया जा रहा हॉट मिक्स प्लांट डेड महीनों से अवैध रूप से संचालित हो रहा था। जबकि सतपुली क्षेत्र मे ही एक अन्य हॉट मिक्स प्लांट विभाग द्वारा सीज किया गया है उन्होंने कहा कि प्लांट की स्वीकृति के लिए आवेदन जरूर किया गया था, पर स्वीकृति मिलने से पहले ही इमसे कार्य शुरू कर दिया गया था, जो खनन अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। कार्रवाई के दौरान प्लांट में अवैध रूप से रोड़ी, ग्रिट और डस्ट का भंडारण भी पाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर प्लांट को सील कर दिया और सभी सामग्री को वहीं सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। नेगी ने यह भी कहा कि खनन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जिससे अवैध खनन और अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.