नैनीताल झील में मिट्टी और गाद नाव के लिये परेशानी बन रही है आए दिन मिट्टी में नावें फंसने से टूरिस्ट भी परेशान हैं..हांलाकि लोगों की शिकायत के बाद अब नैनीताल की नैनीझील से मिट्टी और गाद हटाने का काम शुरु किया गया है..इसके लिये सिचाई विभाग ने पहले चरण में मैनुअल मिट्टी और गाद हटाने का काम शुरु किया गया है जिन्हौने झील से मिट्टी और गाद निकालने का काम शुरु कर दिया है..5 जून से 30 जून तक सिचाई विभाग ने सभी एंट्री प्वाइंटों से मिट्टी हटाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिये जल्द ही मशीनें भी लगाई जायेंगी..आपको बतादें कि नैनीताल के नालों से नैनीझील में लगातार मिट्टी और गाद जमा हो रही है लेकिन कई सालों से इस मिट्टी की सफाई नहीं हुई है जिसका सबसे ज्यादा असर नैनीताल की इस नैनीझील पर पड़ रहा है और गहराई भी कम हो रही है..हांलाकि अब झील से मिट्टी निकालने का काम शुरु कर दिया गया है।