कालादूगी थाना अंतर्गत कोटाबाग चौकी में बिगत दिनों बीजेपी नेता के बेटे कमल नगरकोटी ने कोटाबाग़ चौकी के पास जहर गटक का आत्महत्त्या कर ली!वही मृतक के परिजनों ने चौकी पुलिस पर मार मिट के गंभीर आरोप लगाए!वही आज सांसद अजय भट्ट ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढाडस बंध्या!वही सांसद ने आज dig से फोन में वार्ता कर दोषी पोलिस कर्मियों पर सख्त से सख्त कारवाही करने के निर्देश दिये!