अधिकारी चला रहे सचिवालय को मनमर्जी से !
न पत्रों का पता न रजिस्टर्ड डाक का पता !
आयोग भी लगा रहा अधिकारियों को फटकार !
विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि जिस तरह से विधानसभा सचिवालय चल रहा है, ऐसा प्रतीत होता है की पूरा सचिवालय ही लावारिश हो गया है ! विधानसभाध्यक्ष ऋतु खंडूरी अधिकारियों पर नियंत्रण रखने में नाकाम हो चुकी हैं, जिसका फायदा उठाकर अधिकारी जनभावना/ जन सरोकार से जुड़े पत्रों को कूड़े का ढेर बना रहे हैं कई मामलों में मा.सूचना आयोग भी विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को फटकार लगा चुका है कि अपनी कार्य प्रणाली को सुधारें, लेकिन विधानसभाध्यक्ष की अनुभवहीनता एवं नकारापन अधिकारियों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है !
विधानसभाध्यक्ष को जालसाजों/माफियाओं का बचाव करने से ही फुर्सत नहीं लग पा रही है
देश के इतिहास में यह पहला उदाहरण है कि उच्चाधिकारी अपने मातहतों को 9-9 अनुस्मारक भेज रहे हैं, लेकिन उसका भी जवाब अधिकारी देने को तैयार नहीं हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि विधानसभा सचिवालय कैसे चल रहा है !
मोर्चा विधानसभाध्यक्ष की नाकामी को लेकर उनसे इस्तीफे की मांग करता है | पत्रकार वार्ता में- हाजी असद एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे