रायपुर ब्लॉक, देहरादून के खैरीमान सिंह में ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान के अंतर्गत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय शिविर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन गांव की ओर : बहुद्देश्यीय शिविर में प्राप्त जन-समस्याओं के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की तथा अभियान की प्रभावशीलता को लेकर उपस्थित नागरिकों से फीडबैक लिया। इस अवसर पर 102 दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी किया।

अधिकारियों को जन-समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान का मूल उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं की प्रभावी पहुंच सुनिश्चित करना है।

इस अवसर पर माननीय विधायक Umesh Sharma Kau जी सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

