8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

अंकिता भंडारी हत्याकांड में गुमराह किया जा रहा है!

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम और तथ्यहीन आरोपों के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने उत्तराखंड प्रदेश के सभी 304 मंडलों में एक साथ सशक्त विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि एक जघन्य और संवेदनशील अपराध पर भी कांग्रेस केवल सियासी रोटियाँ सेकने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो प्रदेश के विकास का कोई विज़न है और न ही जनहित से जुड़ा कोई ठोस एजेंडा, इसी कारण वह जनता को गुमराह करने की राजनीति कर रही है।

रुचि चौहान भट्ट ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों तक चुप रहने के बाद अब, जैसे-जैसे 2027 के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, कांग्रेस अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन तलाशने के लिए इस मामले को दोबारा उछाल रही है। यह कांग्रेस की हताशा और दिशाहीन राजनीति को उजागर करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईटी जांच से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पहले ही यह साफ किया जा चुका है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की ‘वीआईपी’ संलिप्तता नहीं थी। उत्तराखंड की धामी सरकार ने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को जेल भेजा, एसआईटी का गठन किया और पारदर्शी जांच सुनिश्चित की। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 500 पन्नों की चार्जशीट एवं 100 से अधिक गवाहों के बयान के आधार पर दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई। साथ ही सरकार द्वारा पीड़ित परिवार की हर स्तर पर मदद के साथ पीड़ित परिवार की मांग पर तीन बार सरकारी वकील बदले गए, सशक्त पैरवी हुई और इसी का परिणाम है कि आरोपियों को जमानत तक नहीं मिल सकी।

आज प्रदेश के 304 मंडलों में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस के झूठे और भ्रामक आरोपों की पोल खोली। भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि जब न्यायालय द्वारा दोषियों को सजा सुनाई जा चुकी है, तब भी कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाना केवल एक राजनीतिक स्टंट है।

रुचि चौहान भट्ट ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा कांग्रेस की इस भ्रामक राजनीति का हर स्तर पर विरोध करता रहेगा और प्रदेश की जनता के सामने सच्चाई को पूरी मजबूती से रखता रहेगा।

Related posts

चार धाम यात्रा से पहले उत्तरकाशी में आगामी लोग चार धाम यात्रा की तैयारी को देखते हुए मॉक अभ्यास किया जा रहा

Uttarakhand Vidhansabha

बहदराबाद ATS सेंटर पर परिवहन अधिकारीयों का कड़ा निरीक्षण

Uttarakhand Vidhansabha

1400 साल पुराने बाबा पीर रतन नाथ मंदिर पर DDA का बुलडोजर, कांग्रेस ने लगाया RSS पर आरोप

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment