मुख्य सेवक सदन, देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो के 79वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उपस्थित देवतुल्य जनता को संबोधित किया।


भारतीय मानक ब्यूरो देश में गुणवत्ता, सुरक्षा और उपभोक्ता हितों की रक्षा का सशक्त स्तंभ है। उत्तराखंड में भी मानक निर्धारण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। खाद्य पदार्थों, दवाओं, निर्माण सामग्री और उपभोक्ता उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी, आधुनिक परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना, उद्योगों को मानक अनुरूप उत्पादन के लिए प्रोत्साहन तथा आमजन में गुणवत्ता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार का स्पष्ट संकल्प है कि उत्तराखंड में हर नागरिक को सुरक्षित, मानकयुक्त और विश्वसनीय उत्पाद उपलब्ध हों।

इस अवसर पर माननीय विधायक Khajan Dass जी, Umesh Sharma Kau जी, Savita Harbans Kapoor जी भी उपस्थित रहे।

