19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
दिल्ली/NCR

दिल्ली: 8 साल बाद बदला AAP के ऑफिस का पता, DDU मार्ग से यहां होगा शिफ्ट

आम आदमी पार्टी के दफ्तर का पता 8 साल बाद बदलने जा रह है, आम आदमी पार्टी के नए दफ्तर का पता अब बंगला नंबर 1 रवि शंकर शुक्ल लेन होगा. ये दफ्तर पहले NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) को आवंटित था, लेकिन पिछले साल पार्टी में टूट होने के बाद यह दफ्तर खाली करवा लिया गया था. इस बंगले में 6 कमरे हैं.

इस वक्त आम आदमी पार्टी का दफ्तर 206 राउज एवेन्यू में है, लेकिन इस जमीन पर कोर्ट की बिल्डिंग का विस्तार होना है. इसके सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 अगस्त तक जमीन खाली करनी होगी. दफ्तर के लिए जमीन का मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा था. कोर्ट ने आम आदमी पार्टी की याचिका पर 25 जुलाई तक केंद्र सरकार को आम आदमी पार्टी को अस्थायी कार्यालय बनाने के लिए जगह देने पर फैसला लेने के लिए निर्देश दिया था.

2015 में दफ्तर आवंटित हुआ

आम आदमी पार्टी को 206 राउज एवेन्यू का दफ्तर 2015 में आवंटित किया गया था, 2016 में आम आदमी पार्टी ने वहां अपना दफ्तर बनाया था,इस बीच ये जगह कोर्ट के विस्तार में आ गई थी. म आदमी पार्टी को दक्षिणी दिल्ली में एक जगह देकर मौजूदा दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था,लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप था कि सभी राष्ट्रीय दलों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है और उनको साउथ दिल्ली में दफ्तर दिया जा रहा है.

पार्टी की दलील पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के L&DO (लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस) डिपार्टमेंट से पूछा था कि आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर आवंटित क्यों नहीं किया जा सकता? केंद्र सरकार ने जिस पर कहा था कि फिलहाल कार्यालय के लिए आवंटित करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है.

कोर्ट के आदेश पर अस्थायी ऑफिस आवंटित

दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से कहा था कि आप 25 जुलाई तक आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए स्थाई जगह आवंटित करने पर फैसला ले, इसी के चलते केंद्र सरकार ने यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को दी. आम आदमी पार्टी का ये नया पता अभी अस्थायी है. मान्यता प्राप्त पार्टी को आफिस के लिए जगह दी जाती है, जिस पर पार्टी खुद दफ्तर बनाती है. जबतक जगह नहीं मिल जाती, दफ्तर नहीं बन जाता तब तक के लिए ये आम आमदी पार्टी का अस्थायी पता है.

Related posts

80 हजार की सैलरी वाली नौकरी… रोजाना 2 मोबाइल चोरी करने का टारगेट, विदेश में होती थी सप्लाई

Uttarakhand Vidhansabha

CBI ने कोर्ट से ही केजरीवाल को किया गिरफ्तार, CM ने SC में वापस ली याचिका

Uttarakhand Vidhansabha

अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी, LNJP के ICU में भर्ती

Uttarakhand Vidhansabha