गोवा के एक रिसॉर्ट में बीते दिनों हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें उत्तराखंड के नौ निवासी शामिल थे। इन नौ में से चार लोग उसी रिसॉर्ट में कार्यरत थे। इन्हीं में से एक सुमित भी था, जिसकी असमय मृत्यु से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सुमित अपने परिवार का इकलौता बेटा था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। अचानक हुए इस हादसे के बाद परिवार के सामने गहरा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। सुमित के परिजनों से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल उनके गांव छानी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर गणेश गोदियाल ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना दिखाने का है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपील की कि गोवा अग्निकांड में मारे गए सुमित सहित सभी उत्तराखंड के मृतकों के परिजनों को एकमुश्त सुनिश्चित राहत राशि दी जाए। साथ ही भविष्य में परिवारों पर आर्थिक संकट न आए, इसके लिए उन्हें रोजगार से जोड़ने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री इस अपील पर गंभीरता से संज्ञान लेंगे और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।
