11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
धर्म

Kark Sankranti 2024: इस दिन है कर्क संक्रांति, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Kark Sankranti 2024: सावन माह की संक्रांति को कर्क संक्रांति कहा जाता है. यह पर्व धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन सूर्य मिथुन राशि से निकल कर कर्क राशि में प्रवेश करते हैं. इस साल कर्क संक्रांति 16 जुलाई यानी मंगलवार के दिन है. हिन्दू धर्म में सूर्य की पूजा के लिए संक्रांति का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. कर्क संक्रांति को सूर्य उत्तरायण काल से दक्षिणायन काल में आते हैं, और मकर संक्रांति तक इसी काल में रहते है. मान्यता के अनुसार, कर्क संक्रांति के दिन सूर्यदेव की पूजा अर्चना करने से जीवन की सारी परेशानियां और दोष दूर होते हैं .

कर्क संक्रांति 2024 तिथि (Kark Sankranti 2024 Date)

हिंदू पंचांग के अनुसार, भगवान सूर्यदेव 16 जुलाई की सुबह 11 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे. कर्क संक्रांति के दिन साध्य, शुभ, रवि योग का निर्माण हो रहा है. रवि योग में सूर्यदेव की पूजा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

धार्मिक महत्व (Kark Sankranti 2024 Significance)

यह पर्व सूर्य देव को समर्पित होता है. ज्योतिष शास्त्र में, सूर्य का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करते हैं. कर्क संक्रांति के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े, और दक्षिणा दान करना पुण्यकारी माना जाता है. कुछ लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर सूर्य देव की पूजा करने का विधान है. इस दिन रथयात्रा का त्योहार भी मनाया जाता है. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी, और देवी सुभद्रा की मूर्तियों को रथ में बिठाकर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है.

कर्क संक्रांति के दिन करें ये उपाय

कर्क संक्रांति के दिन तिल के उपाय करने से व्यक्ति को पितृ दोष से मुक्ति मिलती है. इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान कर बहते हुए जल में सफेद या काले तिल प्रवाहित करें. इस दौरान पितरों का स्मरण अवश्य करें. मान्यता है कि इससे पितृ दोष दूर होता है और उनका आशीर्वाद आपके परिवार पर बना रहता है. इस दिन जरूरतमंदों को भोजन कराएं. साथ ही गरीबों को कपड़े, गेंहू, तेल आदि दान करना भी इस दिन अच्छा माना जाता है.

Related posts

अमावस्या की शाम इस विधि से करें पूजा, जीवन में नहीं आएगा कोई संकट!

Uttarakhand Vidhansabha

बड़ा मंगल पर जरूर करें यह उपाय, बजरंगबली की बरसेगी कृपा

Uttarakhand Vidhansabha

काल भैरव को प्रसन्न करना है, तो मासिक कालाष्टमी के दिन जरूर करें इन चीजों का दान

Uttarakhand Vidhansabha