8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

बीईएल के सीएसआर सहयोग से कोटद्वार बेस अस्पताल को मिले आधुनिक चिकित्सा उपकरण, ऋतु खण्डूडी भूषण रहीं मुख्य अतिथि

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज चंद्र मोहन सिंह नेगी राजकीय बेस चिकित्सालय, कोटद्वार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), भारत सरकार द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत आयोजित चिकित्सा उपकरण प्रदाय एवं शौचालय ब्लॉक नवीनीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में बीईएल द्वारा सीएसआर के तहत लगातार जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय हैं। उन्होंने बीईएल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बीईएल का योगदान क्षेत्र के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि बीईएल द्वारा कोटद्वार क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, झंडीचौड़ चिकित्सालय में प्रसूति गृह, स्ट्रीट लाइट्स सहित अनेक जनोपयोगी कार्यों में निरंतर सहयोग प्रदान किया गया है, जिससे आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक एवं सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किए जा रहे सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य सरकार के प्रयासों को मजबूती प्रदान करते हैं, जिससे विकास की गति और तेज होती है।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीईएल कोटद्वार के महाप्रबंधक अम्बरीष त्रिपाठी तथा प्रमुख अधीक्षक, राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार, विजय सिंह का भी आभार व्यक्त किया।

Related posts

संजय झा बने JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, नीतीश कुमार ने किया ऐलान

Uttarakhand Vidhansabha

कर्णप्रयाग-ऋषिकेश रेल लाइन के अंतिम स्टेंशन सिवाई में टनल हुई आर पार,गौचर से सिवाई टनल का हुआ ब्रेक थ्रू

Uttarakhand Vidhansabha

कोटद्वार की सुखरो नदी में विहंगम खनन!

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment