Local & National News in Hindi

फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट वेबसाइट्स पर नजर, एसटीएफ ने बनाई विशेष टीम

0 18

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि साइबर ठगी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए सीओ साइबर के अधीन एक विशेष टीम बनाई गई है। यह टीम इंटरनेट पर सक्रिय उन वेबसाइट्स, फेसबुक पेजों और सोशल मीडिया अकाउंट्स को लगातार वेरिफाई कर रही है, जो फर्जी हेलीकॉप्टर टिकट्स के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं।

नवनीत सिंह के मुताबिक, यह कार्रवाई जनता को ठगी से बचाने के लिए की जा रही है। फर्जी ऑफर्स को पकड़ने के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है। अलग-अलग चैनलों पर इस अभियान को प्रचारित कर लोगों को सही जानकारी दी जा रही है, ताकि वे ठगों के झांसे में न आएं।

एसटीएफ की टीम समय-समय पर ऐसी वेबसाइट्स और ऑफर्स की जांच करती रहेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करेगी। जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और केवल अधिकृत माध्यमों से ही बुकिंग करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.