19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

विजय दिवस पर शहीदों को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा – सैनिकों का योगदान अतुलनीय

विजय दिवस के अवसर पर देहरादून में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल ने शिरकत की। इस दौरान शहीदों को नमन करते हुए कार्यक्रम में सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक और गणमान्य लोग मौजूद रहेविजय दिवस के मौके पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह कार्यक्रम में पहुंचे और अमर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। राज्यपाल ने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय को याद करते हुए वीर जवानों के साहस और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और सैन्य परेड के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है और आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा चाहिए, विजय दिवस कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति और सम्मान के भाव के साथ संपन्न हुआ। 16 दिसंबर 1971 को भारत पाक के बीच हुए युद्ध में बांग्लादेश का जन्म हुआ. इस दिन को देशभर में विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैँ. राजधानी देहरादून के शौर्य स्थल पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 1971 युद्ध के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैँ. साथ ही कहा कि आज संकल्प लेने का दिन हैँ कि हम अपने देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का काम करेंगे. 1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को याद करने के साथ ही उनके परिजनों का ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी हैँ. जिसको हर भारतवासी को निभाना चाहिए।

Related posts

चमोली में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी

Uttarakhand Vidhansabha

सुरक्षित,सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं की जाए पूर्ण : सीएम धामी

Uttarakhand Vidhansabha

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपकर अभियान का शुभारंभ किया

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment