19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

सागर जिला अस्पताल से नवजात को चोरी कर भागी महिला ,मचा हड़कंप…

मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को जिला अस्पताल से बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, परिजनों ने हंगामा किया तो पुलिस सक्रिय हुई और अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और बच्चे को खोज निकाला और परिजनों को बच्चा सौंप दिया है। जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि रूबी अहिरवार निवासी ग्राम पडरुआ ने एक बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल के सफाई कर्मी वार्ड में सफाई करने आए और परिजनों को बाहर जाने के लिए कहा इसी बीच एक महिला अंदर आई और रूबी से कहा तुम्हारी मां बच्चे को बाहर मंगा रही है और लेकर वह चली गई।

रिजनों ने अस्पताल में जमकर किया हंगामा 

परिजन जब अंदर आए तब पूरा घटनाक्रम सामने आया, इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पुलिस टीम सक्रिय हुई फिर सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरटीओ रोड़ स्थित नए बस स्टैंड से महिला को बच्चा के साथ पकड़ लिया है, उससे पूछताछ चल रही है।

बच्चा चोरी करने के बाद महिला ने रास्ते में कपड़े बदल लिए। जो साड़ी महिला ने अस्पताल में पहनी थी वह साड़ी महिला ने बदल ली, ताकि कोई भी हुलिया के आधार पर उसको पकड़ ना सके। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है। पुलिस महिला को गोपालगंज थाने लेकर आई है यहां उससे पूछताछ की जा रही है।

Related posts

मप्र के सभी टाइगर रिजर्व आज से बंद, अब 1 अक्टूबर को खुलेंगे

Uttarakhand Vidhansabha

इंदौर के संघ पदाधिकारी को साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र पुलिस के नाम से धमकाया

Uttarakhand Vidhansabha

युवती ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए रखा शादी का प्रस्‍ताव… कस्‍टम का बहाना कर ढाई लाख रुपये ठग लिए

Uttarakhand Vidhansabha