Local & National News in Hindi

हरेला पर्व पर सीएम ने किया वृक्षारोपण

0 27

देवभूमि उत्तराखंड में हरेला पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में रुद्राक्ष का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सीएम ने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति का प्रतीक है और पर्यावरण से जुड़ने का उत्सव भी। इस बार प्रदेशभर में 5 से 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।उन्होंने बताया कि ‘एक माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत यह वृक्षारोपण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने राज्य में जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने और रीवा डिविजनल योजना के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों को संजोने की बात कही। साथ ही बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने ग्रॉस इनवायरमेंट प्रोडक्ट (GEP) लागू किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.