अवैध प्लॉटिंग पर एक बार फिर मसूरी – देहरादून विकास प्राधिकरण का बुलडोजर गर्जा है… देहरादून के हसनपुर-डांडापुर गाँव मे 100 बिगाह और विकासनगर के कैनाल रोड पर 8 बिगाह ज़मीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर प्राधिकरण की कार्यवाही शुरू होते ही भूमाफियाओ मे हड़कंप मच गया… लगातार मिल रही शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी विकासनगर के निर्देश पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व मे टीम ने दोनों जगह कार्यवाही करते हुए कुल 108 बिगाह अवैध प्लॉटिंग को JCB मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया।