11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

जीजा ने 50 हजार में साली को बेचा, फिर खरीदार ने साथियों से करवाया गैंगरेप; बरेली में लड़की के साथ जुल्म की इंतहा

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक उत्तराखंड की रहने वाली साली को अपनी प्रेम जाल में फंसा कर बरेली ले आया. बरेली में लाकर युवती को उसने 50,000 रुपए में बेच दिया. फिर युवती के खरीदार और उसके साथियों ने बारी-बारी से रेप किया. जैसे-तैसे पीड़िता आरोपियों से छुटकर मौसेरी बहन के पास पहुंची. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की है. उसकी शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर का है. यहां शहदौरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती का आरोप है कि उसके जीजा जो कि भोजीपुरा के दीदार पट्टी के रहने वाला है, उसने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और बरेली बुलाया. लेकिन उसने शादी से इनकार कर दिया. जीजा उसे भोजीपुरा के तुलसीनगर के एक युवक के पास ले गया और उसे उसी के घर पर छोड़ दिया. जीजा ने उससे कहा कि अब यही तुम्हारा पति है.

पीड़िता ने बताई आपबीती

पीड़िता का कहना है कि जिसने उसे खरीदा था, उसे ही अपना पति मानकर उसके साथ रहने लगी. दो दिन बीतने के बाद खरीदार अपने घर कुछ और लोगों को लाया और सभी के साथ संबंध बनाने को कहा. सभी लोग शराब के नशे में थे. जब उसने इसका विरोध किया, तब उसने कहा कि जीजा से 50 हजार रुपये में खरीद कर तूझे लाया हूं. जैसा कह रहा हूं, वैसा तुझे करना होगा, नहीं तो जान से मार देंगे. फिर सभी ने उसके साथ रेप किया.

एससपी ने जांच के दिए आदेश

युवती ने बताया कि जैसे-तैसे बचकर वह मौसेरी बहन के घर पहुंची. उसने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. उसे थाने से भगा दिया गया. इसके बाद उसने एसएसपी से मामले की शिकायत की है. वहीं एससपी ने पूरे मामले का संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

Related posts

लखनऊ में रिटायर्ड IAS के घर लूट…लुटेरों ने पत्नी का किया मर्डर, गोल्फ खेलने गए थे अधिकारी

Uttarakhand Vidhansabha

लेडी IAS की गाड़ी से रात को उतरवाई नीली बत्ती, Video वायरल हुआ तो पुलिस वालों की लग गई क्लास

Uttarakhand Vidhansabha

हैक कर तोड़ देता था लॉक, उड़ाईं 200 लग्जरी गाड़ियां; नोएडा के 8वीं पास सोनू की कहानी

Uttarakhand Vidhansabha