19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मोदरगाम के बाद शनिवार को चिन्नीगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर जोन के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के यारीपोरा के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में संपर्क स्थापित हो गया है. पुलिस और सुरक्षा बल अपने काम में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि चिन्नीगाम में सुरक्षा बलों का यह दूसरा ऑपरेशन है, इससे पहले मोदरगाम कुलगाम में भी एक ऑपरेशन चल रहा है.

मुठभेड़ में एक जवान हुए शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी. जिसके बाद सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. जिसके बाद आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग से अभियान मुठभेड़ में बदल गया. इस गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सेना के एक जवान की अस्पताल में मौत हो गई.

कुलगाम जिले में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ जारी है

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव के बाद अब स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए यारीपोरा के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके की घेराबंदी कर दी है. जम्मू-कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि इलाके में संपर्क स्थापित हो गया है. पुलिस और सुरक्षा बल अपने काम में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि चिन्नीगाम में सुरक्षा बलों का यह दूसरा ऑपरेशन है.

Related posts

उद्धव ठाकरे की मुश्किलें बढ़ी, चुनाव आयोग ने दिया ये आदेश…

Uttarakhand Vidhansabha

उत्तराखंड के खनन क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि, सीएम धामी के नेतृत्व में राजस्व ₹1100 करोड़ के पार !

Uttarakhand Vidhansabha

केदारनाथ यात्रा के दौरान सतर्कता बरते,जिलाधिकारी की अपील

Uttarakhand Vidhansabha