19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

महादेव की शरण में धामी, हरिद्वार से विकास और आस्था का दिया संदेश

धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित प्राचीन दक्ष प्रजापति दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विधि-विधान से रुद्राभिषेक, हवन और पूजन-अर्चन किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति और निर्बाध विकास की कामना की। मंदिर परिसर में साधु-संतों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल देखने को मिला।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महादेव की नगरी हरिद्वार आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और यही ऊर्जा प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों को गति देने की प्रेरणा देती है। मुख्यमंत्री के आगमन पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ और विशेष धार्मिक उत्साह नजर आया।दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने वर्ष 2027 में प्रस्तावित कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर साधु-संतों से विस्तृत संवाद किया। उन्होंने कुंभ मेले को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए समय रहते ठोस और प्रभावी योजनाओं पर काम करने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने संत समाज से सुझाव भी लिए ताकि आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जा सके।इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन को लेकर कहा कि उनके संगठनात्मक अनुभव से पार्टी को मजबूती मिलेगी और युवाओं में नया उत्साह देखने को मिलेगा।मुख्यमंत्री के हरिद्वार दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय अलर्ट मोड पर तैनात रहे।

Related posts

LG को इतना डर था तो मैं न लड़ती चुनाव, अनंतनाग में वोटिंग के बीच बोलीं महबूबा मुफ्ती

Uttarakhand Vidhansabha

‘पीने की लिमिट तय करें, कस्टमर को गाड़ी चलाकर घर जाना होता है’, पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस में कोर्ट का पब को निर्देश

Uttarakhand Vidhansabha

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ, युवाओं को स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान

Nidhi Jain

Leave a Comment